दरभंगा, 08 मार्च 2022 :- दरभंगा जिला के लोहिया चौक पर दर्पण जीविका महिला उत्पादक समूह के अंतर्गत नीरा बिक्री का संचालन हो रहा है ।
दर्पण जीविका महिला उत्पादक समूह में पासी समाज से जुड़े कुल 38 लोग अपना परंपरागत पेशा ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री कार्य को छोड़ कर नीरा व्यवसाय से लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रमोद कुमार सुमन के द्वारा बताया गया कि 15 मार्च तक और नीरा बिक्री केंद्र खोला जाना प्रस्तावित हुआ है।
जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश तिवारी सुधांशु द्वारा बताया गया की नीरा का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है व शहर के लोग नीरा बिक्री केंद्र पर जाकर नीरा का सेवन कर सकते हैं।
08 Mar 2022