दरभंगा, 28 नवम्बर 2022 :- जिलाधिकारी, दरभंगा के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता एवं अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव की उपस्थिति में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी।
  
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अक्टूबर एवं नवम्बर माह में 04 हजार 47 मैट्रिक टन यूरिया दरभंगा जिला को प्राप्त हुआ है। वहीं डी.ए.पी. 4339 मैट्रिक टन, पोटास 1400 मैट्रिक टन, एन.पी.के. 1837 मैट्रिक टन तथा एस.एस.पी. 225 मैट्रिक टन उर्वरक दरभंगा जिला को प्राप्त हुआ है।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से हो रहे दुष्प्रभाव के बारे में किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करवाया जाए। साथ ही उन्होंने जिला कृषि पदाधिकरी को निर्देश दिया कि जब्त किये गए उर्वरक को किसानों के बीच में अनुदानित दर पर रबी मौसम से पहले बिक्री करा दी जाए।
   
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 04 हजार बैग सीज किये गये यूरिया बचा हुआ। उन्होंने बताया कि यूरिया की माँग अभी कम है, इसे अनुदानित दर पर बिक्री की जा रही है।
 
उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी अंकित कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, आई.एफ.एफ.सी., इडोराम एवं पी.पी.एल. उपस्थित थे।