दरभंगा दरभंगा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा टावर स्थित सब्जी मंडी में आज सुबह भयंकर हो हंगामा हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सब्जी मंडी में बने दुकान किसी संस्थान के नाम पर है जिसकि देख रेख संस्थान को ही करना होता है।
इसका किराया भी संस्थान लेती है। इसी दरमियान करीब बरसों से इसी में एक दुकान संतोष जी लिए हुए थे। जो उसी दुकान को संस्थान के द्वारा किसी और दुकानदार को दे दिया गया। जिसको लेकर आज काफी विरोध भी हुआ। मौके पर थाना भी पहुंची। थाना ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझा लिया। वही प्रभारी के द्वारा बताया गया कि यह प्रक्रिया गलत है,अगर संस्थान को दुकान किसी और को देना था तो पहले से लगे हुए दुकानदार को इसकी जानकारी देनी चाहिए। उसके बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ानी चाहिए थी। ।
26 Jun 2022