दरभंगा जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम वार्ड नंबर 11,नाका नंबर 3, भगत सिंह चौक के पास, लालबाग गणेश मंदिर, हजमा टोला आदि जगहों पर जल की समस्या अत्यधिक खराब हो गयी है। जिसको लेकर वार्ड 18 के मोहल्ला वासी भी काफी परेशान हैं। विशेषकर गर्मी के समय में चापाकल से पानी सूख रहा है ऐसे में दूसरा कोई विकल्प नहीं होने से लोग जाए भी तो कहां जाए। इसी तथ्य को लेकर सोनी पूर्वे स्थानीय निवासी ने नगर निगम को एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर मोहल्ले वासियों ने अपने-अपने हस्ताक्षर कर,जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को दूर करने का आग्रह किया।