दरभंगा जिला के सभी फुटबाल क्लबों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25-05-2022 तक क्लब एवं खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। पंजियन फार्म सोनाली खेलघर कटहलवाड़ी से प्राप्त किया जा सकता है। निबंधन के लिये प्रति खिलाड़ी 30 रुपया और क्लब फीस 250 रुपया निर्धारित की गयी है।विशेष जानकारी के लिए जिला सचिव से 7543019196 पर संपर्क कर सकते हैं।
14 May 2022