दरभंगा के लहेरियासराय स्थित बाल सुरक्षा गृह में वृहस्पतिवार को खाना खाने के बाद अचानाक 8 बच्चों के पेट मे दर्द होना शुरू हुआ और कुछ बेहोश भी हो गये। जिन्हें शाम के 4 बजे DMCH में भर्ती किया गया था। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है !एक समय 8 बच्चों में से 2 की हालत अधिक बिगड़ गयी थी जो कि अब ठीक है!कई अखबारों में इसे फ़ूड पोइज़िंग का केस बताया जा रहा है!
वही डीएमसीएच के अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि गर्मी के कारण बच्चों की स्थिति बिगड़ गई थी। जो कि अब खतरे से बाहर है! अधीक्षक ने इसे फूड प्वाइजनिंग का मामला मानने से इनकार किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक खाने या समय से नहीं खाने से इस तरह का मामला हो जाता है। अभी सभी बच्चों की हालात ठीक-ठाक है तथा सभी को रविवार तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा!
नीरज कुमार राय की रिपोर्ट।