महागठबंधन के जनसभा को राजद, कांग्रेश, सीपीआई, सीपीएम तथा भाकपा माले के जिला नेतृत्व संबोधित करेंगे।
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी एवं गरीबों के आशियाना को बुलडोजर से उजारे जाने के खिलाफ दरभंगा महागठबंधन का आक्रोषपूर्ण मार्च एवं जनसभा (रविवार) को।
दरभंगा-6 अगस्त, भाकपा माले जिला कार्यालय पंडासराय मे महागठबंधन के घटक दल सीपीआई, राजद, भाकपा माले, सीपीआईएम की संयुक्त बैठक राजद के जिला अध्यक्ष उमेश राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महागठबंधन के राज्यव्यापी आवाह्न पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफसरशाही व बुलडोजर राज के खिलाफ जिला पोलो मैदान मे आयोजित आक्रोशपूर्ण मार्च एवं जनसभा की तैयारी की समीक्षा की गई।
बैठक में जनसभा को सफल बनाने व आम लोगों की ज्यादा से जायदा अभी तक की तैयारी के अनुसार लगभग 15000 लोग जिले के कोने-कोने से इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आएंगे। वही बैठक में इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में कांग्रेस को भी शामिल करने की का निर्णय लिया गया। जिसमें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने सहमति भी दे दी है।
वही रविवार को प्रातः 11 बजे लहेरियासराय स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण के साथ ही प्रतिवाद मार्च निकालते हुए हाजमा चौराहा, बाकरगंज सहित लहेरियासराय के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पोलो मैदान धरना स्थल पर पहुंचेगी। जहां एक बड़ी सभा आयोजित होगी।
बैठक को सीपीआई नेता व अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, भाकपा माले के जिला सचिव बैधनाथ यादव, पप्पू पासवान, सीपीआई एम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर मंटू, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री, दिलिप भगत, सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, राजद के अनिल झा, उदय शंकर यादव, आदि ने संबोधित किया।