#MNN@24X7 दरभंगा, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजधिराजा डॉ सर कामेश्वर सिंह के 116वी जयंती पर आज कामेश्वर सिंह दरभंगा मेमोरियल अस्पताल में मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी राजपरिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि जहां मेरे दादा जी का योगदान राष्ट्र से लेकर इस मिथिलांचल की निर्माण में अहम भूमिका रही है वहीं शिक्षा से लेकर कृषि मेडिकल एवं अन्य योगदान में उनके अभूतपूर्व समर्थन को हम भुला नहीं सकते अतः यह हमारा कर्तव्य बनता है कि उनके महान इस जयंती पर गरीब गुर्बों के लिए मेडिकल शिविर जैसा कि पूर्व से चलता आ रहा है सहायता कर हम उनके स्मरण करें।

उन्होंने यह भी कहा कि यह कुछ क्षण मात्र कार्य से उनके व्यक्तित्व को आंका नही जा सकता ? एक महान शख्सियत उनकें द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाकर ही उनके अधूरे सपनों को जिंदा कर सकते है। मिथिलांचल के आर्थिक शैक्षणिक एवं सामाजिक कि महान कार्यों को एक व्रत रूप में फैला कर उन्हें हम याद करें तभी उनके योगदान की चर्चा फिर से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक फैलेगी।

उन्होंने कहा कि यह सर्विदित है की सर कामेश्वर सिंह सर्वस्व दानी, महान राष्ट्रभक्त, हिंदुत्व के पहरी, निष्ठावान मिथिलावादी, विकासपरक राजनीतिज्ञ, परोपकारी एवम् उद्योगपति थे। कुमार ने कहा कि इस राज परिवार का हमेशा से देने की परंपरा रही है और सामाजिक सरोकार से हमेशा गहरा नाता रहा है यह परंपरा आज भी राजपरिवार उसे आगे बढ़ा रहा है। आज भी राजपरिवार द्वारा दिव्यांगो, कैंसर मरीजों तथा चिकित्सा शिविर निरंतर लगाया जा रहा है और भविष्य में भी ये कार्य चलते रहेंगे।