दरभंगा। दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत राज हॉस्पिटल परिसर में एक गाड़ी चार चक्का। जिसपर यूपी का नंबर प्लेट लगा था और साथ ही उस पर आगे और पीछे पुलिस भी लिखा हुआ था। जब इस गाड़ी में बैठे हुए लोगों से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया गया कि यह गाड़ी उनके चाचा की है जो पुलिस में है। गाडी के भीतर नजर दौराने पर गाड़ी की डिक्की में अनेकों प्रकार के आयुर्वेदिक दवाई भरे हए दिखाई दिए। जब इस कि सूचना थाना को दी गयी। तो गाड़ी चालक वहां से रफूचक्कर हो हाईवे कि ओर भाग गया।
18 Jan 2022