नकली दरोगा गिरफ्तार,वर्दी में स्टार और नेम प्लेट लगा कर करता था ड्यूटी, वाहन चेकिंग के नाम पर करता था अवैध वसूली, यातायात प्रभारी कुमार गौरव ने नाटिये तरीके से किया गिरफ्तार, दरोगा की परीक्षा के मेन्स में तीन बार असफल होने के बाद युवक को वर्दी पहनने की सनक ने पहुँचा दिया जेल,नगर थाना के मिर्जापुर से हुई गिरफ्तारी,
#MNN@24X7 दरभंगा में पुलिस की वर्दी पहन ड्यूटी करते सब इंस्पेक्टर को असली दरोगा यातायात प्रभारी कुमार गौरव ने मौक़े पर गिरफ्तार कर लिया।इस नकली सब इंस्पेक्टर को दरभंगा के मिर्जापुर से तब गिरफ्तार किया गया जब यह वाहन चालक से अवैध कमाई करने में लगा था। उसी समय गुप्त सुचना के आधार पर यातायात प्रभारी कुमार गौरव छुप कर वहां पहुंचे और शॉल ओढ़, घात लगा कर पहले नकली दरोगा के कारनामे को देखा फिर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से साढ़े सात हजार रूपये के साथ आई कार्ड भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार नकली सब इंस्पेक्टर की पहचान अशोक कुमार साह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार साह दरभंगा के मनीगाछी थाना इलाके के जगदीशपुर गांव के रहने वाले हैं। अशोक तीन बार दरोगा की परीक्षा दे चुका है लेकिन वह सफल नहीं हुआ। शरीर पर वर्दी पहने का जब शौक पूरा नही हुआ तब उसने न सिर्फ नकली वर्दी पहन ली बल्कि खुद को यातायात पुलिस सब इंस्पेक्ट बात खुद सड़को पर खड़े होकर ड्यूटी बजाता और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले से अवैध कमाई करता था। साथ ही घरवालों को पुलिस ने नौकरी की बात बता घर से निकलता और दरभंगा के अलग अलग चौक चौराहे पर अपना रुतवा झाड़ मोटी कमाई भी कर लेता था ।
पुलिस गिरफ्त में आये अशोक की माने तो तकरीबन आठ नौ महीने से वह इस तरह दरभंगा पुलिस के अलावे आम लोगो की आँख में धूल झोंक लगातार वर्दी के रौब दिखा वसूली करता था। दरोगा सिपाही कुछ भी बन वर्दी पहनने की इक्षा थी इस लिये ये कार्य कर रहे थे, उसने बताया कि जेल में रह अब यूपीएससी की तैयारी करेंगे,वहीं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वर्दी पहन अवैध वसूली करता था गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है दरोगा की परीक्षा में दो-तीन बार असफल होने के बाद उसने यह कदम उठाया है विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।