#MNN@24X7 वर्षो पुरानी परंपराओं के अनुसार मोहर्रम के 40 दिन पूर्ण होने के बाद चेहल्लुम का आयोजन किया जाता रहा है।कल मोहर्रम के 40 दिन पूर्ण होने के बाद चेहल्लुम उसी स्थान पर मनाया गया जहां पर वर्षो से दरभंगा जिला मोहर्रम कमीटी के द्वारा मिलान का कार्यक्रम होता रहा है!

दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी द्वारा आयोजित मिलान कार्यक्रम देश विदेश में भी काफी प्रसिद्ध है। कल किलाघाट दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी में लगभग 15 की संख्या में विभिन्न मोहल्लों के अखाड़ों ने भाग लिया और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन संपन्न हुआ।

इस मौके पर दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी के सदर मो0 सिगतुल्लाह उर्फ डब्बू खान, महासचिव रुष्तम कुरैशी, खजांची पप्पू खान के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। वहीं इस बार चेहल्लुम में राहमगंज, लालबाग,मुफ़्ती मोहल्ला एवं अन्य मोहल्लों का अखाड़ा जिला मोहर्रम कमेटी पहुंचा।