#MNN@24X7 कर्पुरी चौक डी०एम०सी० छात्रावास दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी मांगों- स्थाई समायोजन करने तथा तत्काल पूर्व की भाँती काम पर लौटाने, 22 महीने का बकाया वेतन अंतर का भुगतान करने की मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना छठा दिन भी जारी है।
आज घरनार्थियों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक कर्मचारी नेता विनोद भारती ने कहा कि बिहार कि डब्बल इंजन कि सरकार रोज विकास का ढोल पीट रही है तो दूसरी ओर वर्षों से कार्यरत डी०एम० सी० छात्रावास कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए मौखिक ही इन्हें काम से हटा दिया गया जिसके कारण 102 कर्मचारी भूखमरी का शिकार हो रहे हैं । विभाग इन्हें तत्तकाल सम्मान पूर्वक समझौता कर काम पर लौटाये । अगर शीघ्र ऐसा नहीं हुआ तो महासंघ गोप गुट आन्दोलन और तेज करेगा ।
महासंघ गोप गुट के पूर्व जिला मंत्री योगेन्द्र राम ने घरनार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपनी एकजुट आन्दोलनरत कर्मचारियों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि ये कर्मचारी 35 वर्षों से सेवा करते हुए आ रहे थे अचानक ही बिना कारण बिना नोटिस दिए इन लोगों को काम से हटा दिया गया जो एकदम गलत है हम इसकी घोर निन्दा करते हैं और मांग करते है कि इनकी मांगों को विभाग माने इन्हे काम पर लौटाकर भूखमरी से बचाये ।
धरना का नेतृत्व शिवजी कामती लक्ष्मी यादव विनोद राय शोसिला देवी मालती आदी कर रहे हैं ।
घरना में रामविलास कमती प्रिंस शर्मा ललन राय मुन्नी देवी मरनी देवी त्रिवेणी देवी शिला देवी सुधीरा देवी सहित बड़ी संख्या में महिला शामिल थी।