दरभंगा यातायात डीएसपी के नेतृत्व में थाना के सामने आज सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों गाड़ीयों का फाइन भी काटा गया। यह चेकिंग अभियान दरभंगा जिला अंतर्गत विभिन्न जगहों पर लगातार चलता रहेगा।
Ashutosh Jha
आकाशवाणी दरभंगा (नैमित्तिक उद्घोषक।हि/मै), पुर्वांचल सूर्य हिंदी दैनिक (दरभंगा संवाददाता) तथा मैथिली न्यूज नेटवर्क के चीफ एडिटर हैं।