दरभंगा सलफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज के सभागार में उर्दू एक्शन कमेटी की ओर से एक दिवसीय स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उर्दू एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एस एम अशरफ फरीद ने की इस अवसर पर उर्दू एक्शन कमेटी दरभंगा की ओर से आए मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि हमें यह देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है कि उर्दू एक्शन कमिटी के संरक्षक व सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री इरशाद उल्लाह उर्दू एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एसएम अशरफ फरीद अशरफुं नबी के नेतृत्व में पूरे बिहार में उर्दू की उन्नति एवं उर्दू को उसका वाजिब अधिकार दिलाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है जो सराहनीय है उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अल्पसंख्यकों की उन्नति के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है उर्दू एक्शन कमिटी दरभंगा की ओर से एक मेमोरेंडम दिए जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि उर्दू अकादमी उर्दू मूसा मोशावरती कमेटी और गवर्नमेंट उर्दू लाइब्रेरी में खाली पदों को भरने के लिए अशरफ फरीद एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद उल्लाह के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर अभिलंब इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा वहीं उन्होंने मदरसा शमशुल हुदा पटना में खाली पदों पर जल्द ही शिक्षक के चैन की उम्मीद जताई उन्होंने कहा कि किसी भी टी ई टी उम्मीदवारों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी सभी टीईटी उम्मीदवारों को मान सम्मान के साथ बिहार सरकार चयनित करेगी वही सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व उर्दू एक्शन कमेटी के संरक्षक सादुल्लाह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी चिंतित हैं उन्होंने करोड़ों की लागत से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए मदरसा बोर्ड में हॉस्टल की तामीर करा रहे हैं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर स्तर पर अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रही है श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कब्रिस्तान एवं ईदगाह इमामबाड़ा सहित अन्य धर्म स्थलों की घेराबंदी कराई गई है उर्दू एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एसएम अशरफ फरीद ने कहा कि उर्दू न केवल मुसलमानों की भाषा है बल के वह हिंदुस्तान की भाषा है जिसे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी बोलते और समझते हैं उन्होंने कहा कि उर्दू एक्शन कमेटी ने पूरे प्रदेश में उर्दू की उन्नति के लिए और हर स्तर पर उर्दू को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है उर्दू एक्शन कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता भी पूरे तौर पर उर्दू के लिए कार्य कर रहे हैं जिससे उर्दू की उन्नति होती दिख रही है उन्होंने कहा कि उर्दू बिहार सरकार मैं दूसरी सरकारी भाषा का दर्जा रखती है इसलिए उसे उसका वाजिब अधिकार दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है इसके अलावा श्री अशरफुंन नबी डॉक्टर अनवारुल होदा मुमताज़ आलम डॉक्टर मनसूर खुष्तर सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे परोफिसर डॉ अब्दुल व दूध कासमी के संचालन में आयोजित इस सभा में एडवोकेट शाहिद अतहर डॉक्टर सरफराज आलम हाफिज अबू शहमा अब्दुल बाक़ी एस एम जिया राजिक हुसैन डॉक्टर रजी अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे
15 Mar 2022