दरभंगा जिला अंतर्गत मब्बी ओपी क्षेत्र के सुंदरपुर बिरा में एक बार फिर से भू माफिया की दादागिरी देखने को मिली।बताया जाता है कि सुंदरपुर बिरा मे एक प्लौट को भू माफिया के द्वारा कैप्चर करने का प्रयास किया जा रहा था । वही जमीन के रखवाल के द्वारा बताया जाता है कि वहां देर रात्रि में कुछ लोग यहां आकर खाए पिए हैं। और चदरा से जमीन को चारों ओर से घेर कर चल दिये ।

जब हम आए तो देखें कि इस जमीन पर नाश्ता के पैकेट के साथ दारू की बोतल भी देखने को मिली है। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मब्बी ओ पी के द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है तथा आगे कि जांच की जा रही है।


दरभंगा से राजू सिंह कि रिपोर्ट