#MNN@24X7 उजियारपुर 26 अगस्त, भाकपा माले एवं ग्रामीणों की सन्युक्त बैठक आज डिहुली ग्राम में शाखा सचिव दामोदर पासवान की अध्यक्षता एवं जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार, प्रखंड कमिटी सदस्य समीम मन्सूरी के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
बैठक में डिहुली ग्राम के चन्देश्वर पासवान की पत्नी जगतारण देवी को उस समय बेरहमी पूर्वक मार पीट कर जख्मी कर दिया जब वह शौच कर घर लौट रही थी।
अत्यधिक मार खाने और जख्मी कर दिये जाने के बाद परिजन उसे इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया। दो दिनों तक सदर अस्पताल समस्तीपुर में जगतारण देवी का इलाज चला लेकिन हमलावर डाक्टर, नर्स एवं फर्दब्यान लेने वाले नियुक्ति पुलिस पदाधिकारी विनय सिंह को मैनेज कर लिया और जगतारण देवी का फर्दब्यान सदर अस्पताल में नहीं लिया गया है तब जाकर अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में आवेदन जगतारण देवी ने दिया है।
भाकपा माले एवं ग्रामीणों की सन्युक्त बैठक में आज निर्णय लिया गया है कि जगतारण देवी पर हुए जान लेवा हमला के खिलाफ दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर 29 अगस्त 2023 को डिहुली ग्राम में विशाल प्रतिरोध सभा किया जायेगा जिसमें भाकपा माले के बङे-बङे नेताओं और घटना का प्रतिकार करने के लिए सन्घर्षशील जनता का जुटान किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि दलितों पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा बढोतरी हो रही है। महिलाओं पर बढते अपराधिक घटनाओं का प्रतिकार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए भाकपा माले चरण बद्ध आन्दोलन करेगी।
बैठक में हरेकॄष्ण राय, गोपाल दास, नरेश साह, विनोद राय, ललित पासवान, कुसेश्वर पासवान, रामाकान्त पासवान, राम प्रताप साह, सन्जीत कुमार साह, महिन्द्र दास, जगतारण देवी, चन्देश्वर पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।