दरभंगा, जी हाँ एक बार फिर मिथिला की बेटी दहेज की बली बेदी पर चढ़ गयी है।इस घटना के बारे में दरभंगा के घनश्यामपुर थाना अंतर्गत बूढेबे निवासी रेखा देवी ने बताया कि उनकी बेटी कि शादी कौशल चौपाल से हुई थी। जब से यह शादी हुई है तब से 1 लाख रुपये दहेज के लिए उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

उनके अनुसार, बेटी ने मायका से दहेज लाने से साफ मना कर दिया। और उसकी यह अस्वीकृति ही उसके जान जाने का कारण भी बन गयी।

परिवार वालों के अनुसार उसके बाद ससुराल वालों ने ज़हर खिलाकर मारपीट की। वही लड़की की माँ रेखा देवी ने बताया कि उनकी बेटी ने जब कॉल कर इस घटना के बारे में बोली तो मैं आनन फ़ानन में बेटी को इलाज के लिए डीएमएच लेकर आई। मगर यहां मेरी बेटी की मौत हो गयी।

अब देखना यह है कि लगाये गये आरोपों के अनुसार कब तक आगे की कार्रवाई की जाएगी? और सही मुजरिम को सजा मिलेगी। या फिर यूं ही दहेज लोभीयों के करतूतों की शिकार समाज की बेटियां होती रहेंगी।