कमतौल। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी स्व: तेजनारायण का पुत्र पंकज कुमार राय एवं ने बेता ओपी में दिए फर्द बयान के तहत कमतौल पुलिस ने दो अलग-अलग घटना को लेकर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की है। एक प्राथमिकी में मुहम्मदपुर निवासी स्व. तेज नारायण राय के पुत्र पंकज कुमार राय ने अपने ही फरीक अनिल राय, उमेश राय सहित पांच नामजदों के विरूद्ध मारपीट कर जख्मी करते हुए गले से सोने की चेन निकाल लेने का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी प्राथमिकी कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव निवासी अरसद आलम की पत्नी जोहरा परवीन उर्फ फिरदौस ने अपने पति, ससुर अब्दुल वहाब, देवर असजद, देवर अफसर सहित कुल 8 नामजदों के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना के तहत मारपीट कर जख्मी कर देने, तीन छोटे-छोटे बच्चों से अलग कर ससुराल से बेघर कर देने एवं पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें आरोप लगाया है कि वर्ष 2013 में वादिनी का निकाह अरशद के साथ हुआ था। इस बीच वादिनी ने तीन बच्चों को जन्म भी दिया। इधर दहेज लोलूप ससुराल वालो ने पांच लाख रुपए नैहर से मंगवाने का दवाब डाल अरशद का दूसरा निकाह कर दिया एवं तीनो बच्चों को छीन कर वादिनी के साथ जानलेवा मारपीट कर जख्मी कर दिया। मालूम हो कि दोनों प्राथमिकी सूचको का ईलाज डीएमसीएच में हुआ है।
17 Jun 2022