किसानों को होता है घाटा दुग्ध के दरों को बढा कर 50 रूपये प्रति लीटर करे सरकार–ललन कुमार

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 20 जून, अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में आज रामदेव वर्मा स्मृति भवन भाकपा माले जिला कार्यालय में दुग्ध उत्पादक किसानों की बैठक जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता एवं प्रो उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि दुग्ध उत्पादक किसानों का चौतरफा शोषण जारी है। पून्जीपति का मिनरल वाटर हवाई अड्डा पर सौ रुपये लीटर बिकता है वहीं किसानों का दूध मात्र तैंतीस रूपये प्रति लीटर दूध सेन्टर में बिकता है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि कठिन मेहनत के बदौलत किसान मवेशी पालन कर दूध का उत्पादन करते हैं किन्तु सरकार की दोष पूर्ण नीतियों के कारण उन्हें रेट तय करने का अधिकार आज तक नहीं मिला।

बैठक में 11 सदस्यीय दुग्ध उत्पादक किसानों की सन्योजन समिति बनाई गई है जिसके सन्योजक शन्कर प्रसाद यादव, सह सन्योजक दिनेश कुमार सिंह एवं सुनील कुमार राय बनाये गये हैं। सन्योजन समिति सदस्य महेश कुमार सिंह, चन्दन कुमार, सन्जय कुमार, तेज नारायण सिंह, दिलीप कुमार राय, रविन्द्र कुमार सिंह, विजेन्द्र यादव, अरूण कुमार राय बनाये गये हैं।

बैठक में तय किया गया कि दुग्ध उत्पादक किसानों से जुड़े सभी समस्याओं के समाधान के लिए मान्ग पत्र तैयार कर जिला समाहर्ता महोदय, जिला प्रबन्ध निदेशक, ( एम डी ) जिला गव्य विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के कारण किसानों का शोषण जारी है। किसानों का विशाल और मजबूत सन्गठन का निर्माण कर जुझारू आन्दोलन तेज करना होगा। बैठक में सुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, अशोक कुमार राय, सोने लाल पासवान भी मौजूद थे।