#MNN@24X7 दरभंगा, 24 सितंबर 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला दंडाधिकारी श्री राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
 
बैठक में कई दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष/सचिव ने कहा कि 5 व 6 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन होगी।
 
जिला शांति समिति के सदस्यों ने सभी पूजा पंडालों के समीप तथा उनके मार्गों की सफाई करवाने, पानी और प्रकाश की व्यवस्था करवाने, शहरी क्षेत्र के सी.सी.टी.वी. कैमरे को चालू करवाने, फायर बिग्रेड की गाड़ी की व्यवस्था करवाने की माँग की, जलजमाव की स्थिति में पानी निकासी की व्यवस्था करने, चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने, कलश यात्रा एवं वाहन की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के प्रति नियुक्ति करने तथा संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के व्यवस्था की मांग की कई सदस्यों ने बताया कि सप्तमी से दसवीं के बीच रात्रि में छिनतई की घटना भी कहीं कहीं होती है इस पर नज़र रखने की जरूरत है।
    
बैठक में तलाब बचाओ समिति के श्याम जी ने बताया कि धर्मशास्त्र में रात्रि में प्रतिमा विसर्जन प्रतिबंधित है। दुर्गापूजा में नौ प्रकार के पेड़ों की पूजा होती है। इसलिए वृक्षारोपण की जानी चाहिए। मूर्ति निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा रंग में खतरनाक रसायन का प्रयोग किया जाता है, जिसे तालाब पोखर में विसर्जित करने पर खतरनाक रूप से प्रदूषण उत्पन्न होता है, इस पर सोचने की जरूरत है।
   
जिलाधिकारी के कहने पर नगर आयुक्त कुमार गौरव ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान दोनों वक्त साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी, पूजा पंडाल के पास साफ सफाई होगी। पूजा पंडाल के समीप के सड़कों के मरम्मत भी कराई जाएगी। चुना व ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाए गए हैं, प्रकाश की व्यवस्था प्रतिवर्ष होती है। यदि कोई कमी रह जाये तो जिला शांति समिति के सदस्य उन्हें सूचित कर दें।
     
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जिला शांति समिति के सदस्यों को कहा कि इस वर्ष नगरपालिका चुनाव हो रहे हैं और आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है। किसी भी पूजा पंडाल का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं होगा। यदि कहीं ऐसा पाया जाएगा तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दवाओं का मेडिकल किट्स बनाकर सभी पूजा पंडालों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए नहीं तो प्रॉपर्टी ऑफ डिफेसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दूसरे संप्रदाय या दूसरे व्यक्ति की भावना को आहत करने वाला स्लोगन, पोस्टर व वीडियो का प्रयोग नहीं होना चाहिए, ऐसा पाए जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना अनुमति का नहीं होगा। चुनाव का समय है इसलिए अनुमति लेकर ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करेंगे।
   
उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा है, इसलिए जहां भी पंडाल परीक्षा केंद्र के समीप हैं उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षार्थियों के आने जाने में किसी तरह की कोई कठिनाई न हो।
     
उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान संबंधित तालाबों के समीप प्रकाश व गोताखोर की व्यवस्था रहेगी। पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को उन्होंने शहरी क्षेत्र के चापाकल ठीक करवा लेने का निर्देश दिया। साथ ही मादक द्रव्य का सेवन ना हो इस पर नजर रखने की जरूरत बताई।

उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को इस दौरान अधिक से अधिक ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी इसलिए किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भड़काऊ मैसेज प्राप्त होने पर इसे ग्रुप में ना डाला जाए बल्कि सीधे आला अधिकारी को मैसेज किया जाए।
  
उन्होंने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा इस बैठक में जो भी सुझाव रखे गए हैं, उसे संबंधित विभाग द्वारा नोट किया गया है और इस पर अमल किया जाएगा। उम्मीद है कि सब के सहयोग से यह त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा।
      
जिला शांति समिति को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पूजा समिति अपने अपने पंडाल में बिजली कनेक्शन चुस्त करवा लेंगे,साथ ही अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था रखेंगे। तीन-चार दिन तक पूजा का प्रोग्राम चलता है। निर्धारित समय अवधि के बाद लाऊड स्पीकर ना बजाएं, बजाएं तो इतनी धीमी आवाज में कि केवल पंडाल के लोग ही सुन सकेन। चुनाव की अवधि है इसलिए अनुमति प्राप्त करने के बाद ही साउंड सिस्टम बजाएं।
    
उन्होंने कहा कि छिनतई की घटना पर नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भड़काऊ मैसेज प्राप्त होने पर इसे ग्रुप में ना डाल कर सीधे आला अधिकारी को सूचना दी जाए।
     
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना 112 नंबर पर दी जाए। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 112 नंबर की व्यवस्था की गई है, जसका काफी संवेदनशीलता से  निष्पादन किया जाता है। पटना से तुरंत सूचना आ जाती है जिला पुलिस मुख्यालय को और त्वरित कार्रवाई होती है।
उन्होंने कहा कि इस नंबर का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं भी अश्लील गाना न बजाएं । त्योहार को त्यौहार की तरह मनाएं और त्यौहार का आनंद लें।
    
उन्होंने कहा कि रामनवमी और मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है और आशा है कि दुर्गापूजा भी आप सबों के सहयोग से शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहर सम्पन्न होगा।
     
उक्त बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव , भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता राकेश कुमार रंजन, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी आपदा सत्यम सहाय के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं जिला शांति समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे।