जमकर चले धारदार हथियार,10 घायल।
#MNN@24X7 बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के जौनमाना गांव में शनिवार सुबह देवता रखने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई।कुछ ही देर में ये भिड़ंत खूनी संघर्ष में बदल गयी।एक दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत 10 लोग घायल हो गए।
खूनी संघर्ष की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सख्ती करते हुए खूनी संघर्ष को बंद कराया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।इस मामले में दोनों ही पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
घायलों में एक पक्ष से कमलेश पत्नी सोहनवीर, अंशु पुत्री लोकेंद्र, अंकित पुत्र सोहनवीर, अंजली पुत्री अंकिता, नितिन और ज्योति शामिल है।जबकि दूसरे पक्ष से घायलों में धर्मेंद्र पुत्र बलजोर सिंह, बबली पत्नी धर्मेंद्र, ज्योति पत्नी अमित और दिनेश पुत्र बलजोर शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोनों पक्षों में पहले देवता रखने को लेकर कहासुनी हुई और बाद में दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।जिससे आसपास मौजूद लोगों में भी भगदड़ मच गई।
सूचना पर सीओ युवराज सिंह, इंस्पेक्टर एनएस सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सीओ युवराज का कहना है कि देवता रखने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। तहरीर दोनों पक्षों ने दी है, जिनके आधार पर जांच की जा रही है।
(सौ स्वराज सवेरा)