दरभंगा पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई में जहां दो अंतर जिला शातिर एटीएम फ्रॉड को 59 एटीएम कार्ड मोबाइल 25 और एक लाख के साथ बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने 2 शातिर एटीएम फ्रॉड को पकड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह अपराधी भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना कर उनके खाते से पैसा निकाल कर रफूचक्कर हो जाते थे।
सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन प्रसाद ने लहरियासराय थाने पर प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी है कि जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। उनके पास से 59 एटीएम कार्ड 3 मोबाइल दो पर्स तथा ₹100000 नगद के अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। इधर उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार हुए शातिर मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बोचाहा थाना के पीरखपुर गांव के निवासी स्वर्गीय अशोक साहनी के पुत्र राजा कुमार एवं मीनापुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी अच्छे लाल सहनी के पुत्र विकास कुमार सहनी है।
वही एसडीपीओ श्री प्रसाद ने कहा है कि राजा बहुत ही शातिर है और पूर्व में भी एटीएम फ्रॉड करके कई दर्जन लोगों को दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि क्षेत्रों से भोले भाले लोगों को झांसा देकर अपना शिकार बनाया करता था। उन्होंने यह भी बताया कि ये लोग पहले से एटीएम मशीन या उसके आसपास खड़े रहते हैं। जब कोई भोला भाला व्यक्ति एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाता है तो यह उसकी मदद करने के नाम पर पासवर्ड ले लेते थे। साथ ही यही नहीं वो एटीएम भी बदल देते थे। फिर एटीएम धारक के जाते ही एटीएम कार्ड से पूरा खाता ही खाली कर देता था।
कुछ दिन पहले भी इनलोगों ने एक बूढ़े व्यक्ति का एटीएम बदलकर उसके खाते से ₹ 1 लाख 12 हजार निकाल लिया थे। इस मामले को लेकर सिमरी थाना मैं 116/22 कांड दर्ज हुआ था। इधर एसडीपीओ कृष्ण नंदन प्रसाद ने बताया कि अनुमान के मुताबिक अब तक ये फ्रॉड कई भोले भाले लोगों को चूना लगा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी सेल प्रभारी राकेश कुमार के सहयोग से यह उद्भेदन संभव हो सका है।
26 Aug 2022