दरभंगा, 14 मार्च 2022 :- कोरोना महामारी से सुरक्षा व बचाव के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत द्वितीय डोज के कुल 24 लाख 49 हजार 102 लाभार्थियों में से 23 लाख 08 हजार 334 लाभार्थियों का टीकाकारण कर दरभंगा जिला बिहार में प्रथम स्थान पर आ गया है। वहीं द्वितीय स्थान पर पूर्वी चम्पारण तथा तृतीय स्थान पर शिवहर जिला रहा।
  उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा इस अवसर पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक (जीविका) के द्वारा टीकाकरण कार्य में दिये गये योगदान की सराहना करते हुए निदेशित किया गया कि होली पर्व के अवसर पर बहुत से लोग अपने घर वापस आते हैं,  इसलिए 14 मार्च से 25 मार्च तक टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर प्रथम एवं द्वितीय डोज के लक्ष्य को शत्-प्रतिशत प्राप्त कर लें।