#MNN@24X7 दरभंगा, राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मिथिला की बेटी डा धर्मशिला गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने खुशी जताई है।
सोमवार को संस्थान की ओर से विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने भाजपा आलाकमान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि डा धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने को मिथिलावासी सम्मान की दृष्टि से देख रहे हैं। उनके राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने से मिथिला में नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रगति आएगी।
उन्होंने राज्यसभा के चुनाव में मिथिला की बेटी को इसके उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में चयनित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार जताया है।