#MNN24X7 पटना: बिहार समेत देशभर में पहले प्रभु श्रीराम के नाम पर सियासत होती रही लेकिन अब माता सीता के नाम पर सियासी जंग छिड़ गई है. बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के सीनियर लीडर विजेंद्र यादव ने कहा कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के तरह बिहार में भी सीता माता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनना चाहिए. मंत्री विजेंद्र यादव ने बीजेपी से यह मांग की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर का नाम राम मंदिर दिया जा रहा है जबकि उसका नाम सीताराम होना चाहिए था.
बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के सीनियर लीडर विजेंद्र यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में बीजेपी ने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है उसी तरीके से माता सीता के मंदिर के लिए पहल क्यों नहीं की जा रही है? अयोध्या में मंदिर का नाम राम मंदिर दिया जा रहा है जबकि उसका नाम सीताराम होना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि यह बिहार और मिथिलांचल की उपेक्षा है. मिथिलांचल का अपमान किया जा रहा है क्योंकि माता सीता मिथिला की बेटी थीं. बीजेपी बिहार की सांस्कृतिक विरासत को अपमानजनक तरीके से तोड़ रही है.
विजेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया तो उनका दायित्व बनता है कि बिहार में माता सीता के मंदिर का निर्माण कराए. यह महिलाओं के प्रति अपमान का सवाल है. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में जय सीता राम का नारा लगाया जाता है लेकिन बीजेपी ने अब सीता राम के जगह राम गणेश कर दिया है और सीता माता को हटा दिया है. बिना सीता के राम का कोई अर्थ नहीं है. इसके बावजूद बीजेपी अयोध्या में मंदिर का नाम राम मंदिर दे रही है जबकि उसका नाम सीताराम होना चाहिए था.
माता सीता के मंदिर को लेकर के जदयू के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार बताएं कितनी बार वह जनकपुर गए और माता सीता के मंदिर में गए? सीतामढ़ी के लिए सरकार की तरफ से क्या किया गया? संजय जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद माता सीता के घर गए थे. भाजपा की सरकार ने राम जानकी हाईवे बनवाया. और साथ ही अब अयोध्या से जनकपुर तक ग्रीन फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
[12:49, 11/26/2022] Munna: Bihar Top 5: मुकेश सहनी का हमला, मोदी सरकार से मांग, ट्रेनिंग पर कई जिलों के DM, 5 थानेदार सस्पेंड
पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी हुए शामिल, कहा-विशेष दर्जा मिलने तक बिहार को मिले अतिरिक्त सहायता. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का भाजपा पर हमला, कहा-कुढ़नी में खेल रही जातीय राजनीति. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. ट्रेनिंग पर जाएंगे कई जिलों के DM, 19 दिसंबर से 13 जनवरी तक लेंगे ट्रेनिंग. पटना हाईकोर्ट के आदेश पर लापरवाही बरतने वाले पांच थानेदार सस्पेंड. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़
बिहार की टॉप 5 न्यूज़
1.विशेष दर्जा मिलने तक बिहार को मिले अतिरिक्त सहायता, वित्त मंत्री ने उठाई मांग
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल हुए. विजय चौधरी ने केंद्र सरकार से कहा है कि जबतक बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलता है, वह विशेष सहायता दे. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में 90:10 का अनुपात लागू करे. केंद्रीय योजनाओं की पूरी राशि केंद्र सरकार वहन करे. बैठक में शामिल वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य की राजकोषीय घाटा की सीमा को चार प्रतिशत तक किया जाए. उन्होंने अपनी मांगों के संदर्भ में केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी दिया.
2.मुकेश सहनी का भाजपा पर हमला, कहा-कुढ़नी में खेल रही जातीय राजनीति
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नीलाभ कुमार की जीत के लिए लगातार रोड शो और जनसंपर्क कर रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को उन्होंने कुढ़नी कई क्षेत्रों में रोड शो किया. इस दौरान वे भाजपा पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में भाजपा हार देख अब जातीय राजनीति पर उतर गई है. सहनी ने कहा कि लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. इससे स्पष्ट है कि जनता का मूड क्या है. नीलाभ कुमार की अपार बहुमत से जीत होनी तय है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले चुनाव में इनके नेता पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को हराने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. अब उन्हीं के बगल में बैठकर वे समर्थन की बात कर रहे हैं. यह अत्यंत हास्यास्पद है.
3.बाल-बाल बचे पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. यह हादसा बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर सह थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित नवनिर्मित एनआइटी के पास हुआ है. मुरारी गौतम ने खुद इसकी जानकारी दी है. दरअसल पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम की सफारी गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने चकमा दे दिया. जिस वजह से मंत्री जी की गाड़ी गड्ढे में चली गयी. इस हादसे में मंत्री मुरारी गौतम बाल-बाल बच गये. घटना को लेकर मंत्री मुरारी गौतम ने बताया कि वे पटना से कोइलवर एक कॉलेज के इंडक्शन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बिहटा एनआइटी के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियत्रित ट्रक सीधा में मेरे गाड़ी के सामने से आ गया. हालांकि चालक ने अपनी सूझबूझ से कार्य करते हुए गाड़ी को सड़क के किनारे भागकर दुर्घटना को टाल दिया.
4.ट्रेनिंग पर जाएंगे कई जिलों के DM, 19 दिसंबर से 13 जनवरी तक लेंगे ट्रेनिंग
बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी मसूरी में ट्रेनिंग करने जा रहे हैं. इन अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 तक प्रस्तावित हैं. कई जिलों के डीएम भी ट्रेनिंग में जा रहे हैं. जिसमें मुंगेर, कटिहार, अररिया, बेतिया DM शामिल हैं. इनकी गैरमौजूदगी में प्रभारी जिलाधाकारी जिलों का कार्यभार संभालेंगे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. मुंगेर के डीएम नवीन कुमार की जगह पर अपर समाहर्ता या उप विकास आयुक्त जो वरीय होंगे वे प्रभार में रहेंगे. कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा की जगह पर भी अपर समाहर्ता या उप विकास आयुक्त जो वरीय होंगे उन्हें जिलाधिकारी प्रभार देंगे. सुपौल के डीएम कौशल कुमार की जगह भी यही स्थिति रहेगी. अररिया डीएम इनायत खान की जगह पर अपर समाहर्ता या डीडीसी प्रभारी डीएम होंगे. बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की जगह पर एडीएम या डीडीसी, नगर विकास विभाग से अपर सचिव सुनील कुमार यादव की जगह पर आंतरिक व्यवस्था से काम चलाया जाएगा.
5.हाईकोर्ट के आदेश पर लापरवाही बरतने वाले पांच थानेदार सस्पेंड
पटना हाईकोर्ट के आदेश पर लापरवाही बरतने वाले पांच थानेदार को सस्पेंड किया गया है, जबकि एक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. यह मामला करगहर प्रखण्ड के रिवा गांव में अतिक्रमण हटाने से जुड़ा हुआ है. यहां अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरतने पर पांच थानेदारों पर कार्रवाई की गयी है. अभी भी तीन थानेदार रोहतास में तैनात है, जबकि रोहतास जिले से ट्रांसफर हो चुके हैं. रोहतास के शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल, करगहर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्रा, करवंदिया ओपी के अध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित किया गया है.