जलवार में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन ।
दरभंगा जिला के जलवार गांव में गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक सत्संग सह गणेशलीला का समापन वैदिक रिति के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। कथा वाचक आचार्य हेमचंद्र ठाकुर जी महाराज ने कहा धार्मिक संरचना पर आधारित भारतीय संस्कृति में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हम सभों का कर्तव्य है।
आज के भौतिक वादी युग व व्यस्तम जीवन शैली में भगवान का स्मरण करने का जिन लोगों को मिले वह अवशय समय पर पूरा करें।सत्संग के माध्यम से भगवान के स्वरूप को अपने कर्म में दिखाने का प्रयास करें।भगवान गणेश जी विघ्नहर्ता है सभी विघ्नों को हरते है ओर सभी के लिए मंगल कामना करते है।
प्राथमिक विधालय जलवार परिसर में श्री श्री 108 सार्वजनिक गणेश पूजनोत्सव समिति की ओर से स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का दर्शन कर जय गणेश देवा की जय जयकार भक्तों ने की।मौके पर मुखिया मनोज कुमार सिंह व आयोजन समिति अध्यक्ष पंकज कुमार झा,व्यवस्थापक भूषण ठाकुर ने आचार्य हेमचन्द्र ठाकुर जी महाराज को पाग चादर से सम्मानित कर तीन दिवसीय गणेश महोत्सव आयोजन के लिए सभी ग्रामीण के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।