खाली पैकट उपलब्ध कराने वाले का भी पता लगाएं पुलिस प्रशासन और कृषि विभाग- किसान महासभा।

नकली खाद- बीज से किसान की बर्बादी समेत खेत की उर्वरा शक्ति भी होता है बर्बाद

#MNN@24X7 ताजपुर, समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के ठहरा गोपालपुर में नकली खाद खाद फैक्ट्री पर छापेमारी कर कारोबारी रंजीत सिंह की गिरफ्तारी मामले में अखिल भारतीय किसान महासभा ताजपुर के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा है यह तो एक मोहरा मात्र है। अगर पुलिस प्रशासन और कृषि विभाग उच्चस्तरीय जांच करें तो बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो जाएगा जो अपने फायदे के लिए किसानों को ग़लत खाद देकर आर्थिक शोषण तो करते ही हैं साथ ही जमीन के उर्वरा शक्ति के साथ खिलवाड़ भी करते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर सही से जांच किया जाये तो इस तरह के अवैध धंधा जिला के कई और प्रखंड में भी चलने का खुलासा हो सकता है और इसमें कृषि विभाग से जुडें कर्मी- अधिकारी की भी संलिप्ता उजागर हो सकता है। उन्होंने कहा है कि अगर प्रशासन इस पूरे रैकेट का उद्भेदन नहीं करती है तो अखिल भारतीय किसान महासभा किसानों को साथ लेकर आन्दोलन करने को बाध्य होगी।