नगर परिषद, घनश्यामपुर के वार्ड नम्बर – 08 में वार्ड पार्षद पद हेतु 21 जनवरी को कराया जाएगा मतदान एवं 24 जनवरी को होगी मतगणना।

#MNN@24X7 दरभंगा, 18 दिसम्बर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका उप निर्वाचन, 2023 हेतु कार्यक्रम संसूचित किया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रमानुसार 22 जनवरी 2024 को मतदान एवं 24 जनवरी 2024 को मतगणना निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से आयोग द्वारा निरूपित आदर्श असर संहिता प्रभावी है, जो नगर पालिकाओं के मतगणना उपरांत विधिवत रूप से परिणाम घोषणा के पश्चात स्वतः समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि 21 दिसम्बर 2023 को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र -11 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
इसके साथ ही 21 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) नामांकन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की जाएगी तथा 02 जनवरी 2024 से 04 जनवरी 2024 तक (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि 05 जनवरी 2024 को अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान निर्धारित की गई है, जबकि मतगणना 24 जनवरी 2024 को प्रातः 8:00 से निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 की भाँति संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना जिला मुख्यालय में संपन्न कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला में नगर परिषद, घनश्यामपुर के  वार्ड नम्बर – 08 में वार्ड पार्षद पद हेतु 22 जनवरी को मतदान एवं 24 जनवरी को मतगणना कराया जाएगा।