30 दिसंबर को होगी मतगणना।
आदर्श आचार संहिता रहेगा 30 दिसम्बर तक प्रभावी।
दरभंगा, 01 दिसंबर। नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए निर्वाचन संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण का मतदान 18 दिसंबर 2022 एवं द्वितीय चरण का मतदान 28 दिसंबर 2022 को संपन्न होगा, इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ दो दिसंबर को बैठक की जाएगी तथा मतगणना 30 दिसंबर को निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से प्रभावी है, जो मतगणना समाप्ति तक रहेगा।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसके लिए अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।