दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा आज दिनांक 5 मई को पोलो फील्ड स्थित धरना स्थल पर वार्ड 40 अभंडा के सुखा पोखर को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसका नेतृत्व अविनाश साहनी ने किया ।

उन्होंने बताया कि हमलोगों ने पूर्व में दिनांक 28 मार्च 2022 से पोखर बचाओ घाट बनाओ को लेकर आमरण अनशन पर यूनियन के तीन सेनानी अविनाश कुमार सहनी, कृष्ण भावक और उदय नारायण झा बैठे थे। उस वक्त हमे यह आश्वासन दिया गया था की जल्द इस पोखर को जागृत कर दिया जाएगा लेकिन प्रशासन की कार्यव्यवस्था को देख कर आज सैकड़ों की संख्या में वार्ड 40 के लोग एक जुट होकर इस पोखर को बचाने में हमारे साथ आए है। वार्ड 40 के अभंडा पोखर से पैदल मार्च निकालकर धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना देने का काम किया।

इस धरना को मिथिलावादी नेता अभिषेक कुमार झा , विनय ठाकुर , विद्या भूषण राय , दिवाकर मिश्रा , राज पासवान ने धरना को संबोधित किया ।

स्थानीय लोगों का कहना है, की पोखर सभी जाति धर्म के लिए उपयोगी है। पोखर का जीर्णोद्वार होने से हजारों लोगों को फायदा होगा। हम लोगो ने पूर्व में भी इसी मांग को लेकर तीन दिनों तक अनशन भी किया था । दुर्भाग्य यही है, की हमलोग उसी वार्ड के पोखर को लेकर आंदोलन कर रहे है, जिस वार्ड की वर्तमान पार्षद दरभंगा नगर निगम की महापौर है।