#MNN@24X7 दरभंगा, 02 जून, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अवकाश कुमार द्वारा संयुक्तादेश निर्गत करते हुए कहा गया कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन-2023 के निर्वाचन की घोषित कार्यक्रम के अनुसार *नगर परिषद, जाले एवं नगर पंचायत कमतौल-अहियारी, घनश्यामपुर एवं बिरौल*  में 09 जून 2023 को प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक प्रत्येक नगर निकाय क्षेत्र में *पार्षदों, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षदों का निर्वाचन ई.वी.एम मशीन* के द्वारा होना है।

उपरोक्त चारों नगर निकाय क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु 61 पी.सी.सी.पी, 32 सेक्टर, 05 जोन, 03 सुपर जोन बनाते हुए पुलिस पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
   
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद, जाले के 25 वार्डो के लिए 23 भवनों में 44 मतदान केन्द्र एवं 03 चलंत मतदान केन्द्र, कुल – 47 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

इसके साथ ही विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु नगर परिषद, जाले को 13 सेक्टर, 02 जोन में बाँटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल – 25 पी.सी.सी.पी. बनाया गया है।
  
वहीं नगर पंचायत, कमतौल-अहियारी के 11 वार्डो के लिए 10 भवनों में 15 मतदान केन्द्र एवं 02 चलंत मतदान केन्द्र, कुल – 17 मतदान केन्द्र बनाए गए है। वही विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु नगर पंचायत, कमतौल-अहियारी को 06 सेक्टर, 01 जोन में बाँटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल – 11 पी.सी.सी.पी. बनाया गया है, जिनमें पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि नगर परिषद, जाले एवं नगर पंचायत कमतौल-अहियारी को मिलाकर एक सुपर जोन बनाया गया है।

इसी प्रकार नगर पंचायत, घनश्यामपुर के 14 वार्डो के लिए 14 भवनों में 22 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु नगर पंचायत, घनश्यामपुर को 07 सेक्टर, 01 जोन एवं 01 सुपर जोन में बाँटा गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए कुल – 14 पी.सी.सी.पी. बनाया गया है।

नगर पंचायत, बिरौल के  11 वार्डो के लिए 11 भवनों में 15 मतदान केन्द्र एवं 01 चलंत मतदान केन्द्र, कुल – 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु नगर पंचायत, बिरौल को 06 सेक्टर, 01 जोन एवं 01 सुपर जोन में बाँटा गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए कुल – 11 पी.सी.सी.पी. बनाया गया है।
  
संयुक्तादेश में बताया गया कि जिला प्रशासन, दरभंगा नगरपालिका आम निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव में लगे सभी कर्मी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके द्वारा निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। साथ ही लोगों के मन में अपने कर्तव्य एवं व्यवहार से विश्वास पैदा करें कि चुनाव निष्पक्ष एवं बिना किसी वाह्य दबाव अथवा राजनीतिक प्रभाव में उनके द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।

जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने हेतु अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर एवं अनुमण्डल दण्डाधिकारी बिरौल द्वारा अपने अपने संबंधित नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लगाया गया है।
    
निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को इस बात का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया कि किसी वर्ग विशेष या समूह द्वारा मतदाताओं को किसी तरह डराने या धमकाने की घटनाएं ना घटे और लोग निर्भीक होकर मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर अपने मताधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग कर सकें। इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति एवं कमजोर वर्ग के मतदाताओं पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।

निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त सभी श्रेणी के दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी को आदेश दिया गया कि वह चुनाव प्रक्रिया के दौरान विशेषत: मतदान के दिन अपने मोबाइल फोन को सतत क्रियाशील अवस्था में रखेंगे अर्थात उनका मोबाइल स्विच ऑन एवं पूर्णतः चार्जड होना चाहिए। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में कॉल कर अथवा एस.एम.एस. के माध्यम से ससमय अपेक्षित सूचना उपलब्ध कराते रहेंगे।

मतदान केन्द्र पर मतदान की गोपनीयता अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु जहाँ ई.वी.एम. मशीन होगा, जहाँ मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे होंगे, वहाँ पुलिस या सशस्त्र बल एवं उनके कोई पदाधिकारी नहीं जाएंगे।
*मतदाता द्वारा मतदान करने के समय फोटो लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी*। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत पास धारण करने वाले प्रेस छायाकारों को भी मतदान कक्ष के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

विशिष्ट व्यक्तियों के साथ उनके सुरक्षाकर्मी अथवा समर्थक किसी भी परिस्थिति में मतदान केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। मतदान की गोपनीयता भंग करने वाले के विरुद्ध तत्क्षण विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
      
जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने की दिशा में आदर्श आचार संहिता संहिता का सख्ती से अनुपालन कराया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रभावीकारी कदम है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर उनके पद अथवा प्रतिष्ठा से प्रभावित हुए बिना बिना बेहिचक कानूनी कार्रवाई की जानी अपेक्षित है।

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट किया गया है कि चुनाव में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा प्रयुक्त वाहन के अतिरिक्त चुनाव अभ्यर्थी अथवा उनके चुनाव अभिकर्ता निर्वाची पदाधिकारी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के द्वारा दिये गये परमिट के आधार पर ही वाहनों का उपयोग कर सकेंगे।
जिला संयुक्तादेश में स्पष्ट किया गया है कि *कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने साधन या वाहन से मतदान कराने हेतु नहीं ले जाएंगे*।

यह भी कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न सभी पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, मतदान कर्मी निर्वाचन आयोग के उस निर्देश का सख्ती से अनुपालन करेंगे, जिसके अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी परिस्थिति में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के श्रम का उपयोग नहीं किया जाना है।
उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्र में आकस्मिकता से निपटने के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, लहेरियासराय द्वारा आकस्मिक सेवा का परिचालन किया जाएगा। आकस्मिक सेवा में प्रतिनियुक्त कर्मियों को चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अधीक्षक द्वारा पास निर्गत किया जाएगा।

जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदान दल में 01 पीठासीन पदाधिकारी, 01 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 01 द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं 03 तृतीय मतदान पदाधिकारी रखे गए हैं।

नगर परिषद, जाले में 45 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत, कमतौल-अहियारी में 17 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत, घनश्यामपुर में 22 मतदान केन्द्र एवं नगर पंचायत, बिरौल में 16 मतदान केन्द्र, *कुल – 102 मतदान केन्द्रों* के लिए 102 मतदान दलों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सुरक्षित मतदान दल का भी गठन किया गया है।

नगर परिषद, जाले के लिए प्रखण्ड कार्यालय परिसर, जाले मतदान दल का योगदान स्थल बनाया गया है, जहाँ 07 जून 2023 को पूर्वाह्न 08:00 बजे सभी मतदान दल अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। वहीं नगर पंचायत, कमतौल-अहियारी के लिए ई-किसान भवन, जाले, नगर पंचायत, घनश्यामपुर के लिए प्लस 2 जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट, कोर्थू एवं नगर पंचायत, बिरौल के लिए प्रखण्ड कार्यालय, बिरौल का निचला तल मतदान दल का योगदान स्थल बनाया गया है, जहाँ 07 जून 2023 को पूर्वाह्न 08:00 बजे सभी मतदान दल अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।
    
जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि योगदान के पश्चात मतदान दलों के बीच मतदान सामग्री के वितरण का कार्य 07 जून 2023 को ही किया जाएगा। *सभी मतदान कर्मी 08 जून 2023 को संध्या 05:00 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच कर इस आशय की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगे।

सभी पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान तिथि को अलग-अलग निर्धारित समय पर जिला नियंत्रण कक्ष को अपेक्षित सूचना विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि सम्बद्ध मतदान केन्द्रों पर ई.वी.एम मशीन, पेपर सील एवं अन्य मतदान सामग्री पहुँचाने एवं सभी मतदान केन्द्रों एवं उसके आस-पास विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित बज्रगृह में ई.वी.एम मशीन को सुरक्षित रूप से पहुँचाने हेतु गश्ती-सह-ई.वी.एम मशीन संग्रहण दल का गठन किया गया है।

बताया गया कि सभी निर्वाचन क्षेत्र के गश्ती-सह-ई.वी.एम मशीन संग्रहण दल 08 जून 2023 को पूर्वाह्न 8:00 बजे आर्ट गैलरी प्रेक्षागृह, लहेरियासराय, दरभंगा में अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

इसके साथ ही नगर परिषद, जाले के ई.वी.एम वितरण-सह- पी.सी.सी.पी का डिस्पेच केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय, लहेरियासराय में बनाया गया है वहीं नगर पंचायत, कमतौल-अहियारी का ई-किसान भवन, जाले, नगर पंचायत घनश्यामपुर का प्लस 2 जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट, कोर्थू एवं नगर पंचायत, बिरौल के लिए प्रखण्ड कार्यालय, बिरौल का निचला तल में बनाया गया है।
जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 अन्तर्गत होने वाले नगरपालिकाओं के निर्वाचन से संबंधित सभी फोल्डर ई.वी.एम मशीन को *बाजार समिति शिवधारा, दरभंगा में सुरक्षित रूप से रखने हेतु बज्रगृह बनाया गया है।* वहीं अप्रयुक्त (अनफोल्ड) ई.वी.एम मशीन/सुरक्षित ई.वी.एम को वापस कमला नेहरू पुस्तकालय, लहेरियासराय में जमा किया जाएगा।

मतदान तिथि के प्रातः 06:00 बजे से ही गश्ती दल को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र एवं संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्ती करते रहने तथा विभिन्न मतदान केन्द्रों के संबंध में अपेक्षित सूचना विहित प्रपत्र में मतदान की समाप्ति तक अंकित करते रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही गश्ती दल दण्डाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहने तथा अपने आंवटित मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रकहने तथा संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही 09 जून 2023 को होने वाले मतदान के दिन निर्वाचन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाओं को एकत्रित करने तथा संकलित सूचनाओं को विहित प्रपत्र में राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने हेतु *समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 06272-240600 है।*

यह नियंत्रण कक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु मतदान के तिथि को 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि मतदान के दिन सभी सुरक्षित पदाधिकारी कर्मी यथा- पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, पर्दानशी महिला मतदाताओं की पहचान हेतु प्रतिनियुक्त महिला कर्मी, डिजिटल कैमरा मैन, वीडियोग्राफर एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल नियंत्रण कक्ष में स्टेटिक रहेंगे, जिसे आवश्यकतानुसार उनकी सेवा ली जा सके।

निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु उपयुक्त सभी व्यवस्थाओं के अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगरपालिका)-सह-जिला दण्डाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल दण्डाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी पूरे क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहेंगे।