#MNN@24X7 दरभंगा, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या कि सुनबाई की जाती हैं तथा उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाता हैं।
इसी क्रम में कल दिनांक-08.04.2024 को क्रमशः सदर थाना -01, लहेरियासराय थाना – 01, सिमरी थाना- 01,महिला थाना-01, फेकला थाना -01हायाघाट – 01, विशनपुर थाना-03, मब्बी थाना- 01, विश्व विद्यालय- 03, बहादुरपुर-04, जाले थाना -03 कुल 20 फरयादी के समस्या की सुनबाई की गयी एवं उनके निराकरण हेतू संबंधित को आदेशित किये।
09 Apr 2024