#MNN@24X7 समस्तीपुर, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा उजियार पुर प्रखंड का 3 रा प्रखंड सम्मेलन आज पतैली कोरबद्धा उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्षमन्डल फूल परी देवी, अर्जुन दास एवं मो सकूर ने किया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि मजदूरों को नफरत और हिंसा की राजनीति नहीं बल्कि रोजगार सॄजन और महंगाई पर लगाम लगाने वाली राजनीतिक सत्ता चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुक्कमल सर्वेक्षण के आधार पर नया वास आवास कानून बने एवं सभी भूमिहीन परिवार को 5 डीसमिल जमीन और पक्का मकान दे सरकार। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत 200 दिन काम 600 रूपये दैनिक मजदूरी, 200 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए सन्गठित जनसन्घर्ष तेज करना होगा।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने कहा कि सभी दलितों ,बुजुर्गो एवं विकलांग नागरिकों को मासिक 3000 तीन हजार रुपये मासिक पेन्शन देने, एक देश एक शिक्षा व्यवस्था का कानून बनाये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दलितों और अकलियतो के सम्मान और बराबरी के लिए अधिकारों की गारंटी सरकार को करना होगा।
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय, माले सचिव गंगा प्रसाद पासवान,राम कॄपाल राय, पप्पू यादव राज कुमार कुलकर्णी ने सम्बोधित किया।
सम्मेलन में 17 सदस्यीय नई प्रखंड कमिटी का चयन किया गया जिसके अध्यक्ष अर्जुन दास, सचिव तननजय प्रकाश, उपाध्यक्ष निर्धन शर्मा,कुवँर सदा एवं लखिन्द्र दास, सह सचिव विजय राम, बालेश्वर सहनी एवं लाल बाबू पासवान चुने गए हैं।
सम्मेलन का समापन करते हुए माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि हम मजदूरों को इज्जत सम्मान, हक अधिकार, एवं शोषण दमन के विरुद्ध एकजुट होकर जनसन्घर्ष तेज करना होगा।