दरभंगा, 14 मई 2022 :- जिलाधिकारी, दरभंगा के कार्यालय प्रकक्ष में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में नमामि गंगे को लेकर समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार को निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर – 08 में यदि कोई जमीन उपलब्ध होता है, तो अंत्येष्टि के लिए शवदाह गृह का निर्माण करवाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए उसकी सभी सहायक नदियों को भी प्रदूषण मुक्त रखना होगा, क्योंकि कहीं न कहीं सहायक नदियाँ गंगा नदी में जाकर मिलती है। उसे प्रदूषण मुक्त रखने के लिए उसमें मिलने वाले नाला के पानी को साफ करने हेतु संगम स्थल से पूर्व जल शुद्धिकरण प्लांट लगाने की आवश्यकता होगी। साथ ही उसके आस-पास के श्मसान के लिए भी शवदाह गृह बनवाने की आवश्यकता होगी, इसलिए ऐसे स्थलों को चिन्ह्ति कर कार्य योजना बनाई जाए। यदि कहीं कारखाना का पानी सीधे नदी में गिरता है, तो वहाँ भी जल शुद्धिकरण प्लांट लगाने की आवश्यकता होगी।उन्होंने नगर आयुक्त कुमार गौरव को भी शहरी क्षेत्र के वैसे नालों का सर्वे करा लेने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
15 May 2022
