दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ कुलानन्द झा रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। विभाग में उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ शशिनाथ झा ने उन्हें नई पीढ़ी के लिए आदर्श बताया। उनके द्वारा शैक्षणिक एवं ज्योतिष के मामले में किये गए कार्यों की कुलपति ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। साथ ही उनके दीर्घ स्वस्थ जीवन की मंगल कामनाएं भी की। मौके पर कुलपति ने सेवानिवृत्त हुए डॉ झा को पाग- चादर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं, डॉ कुणाल कुमार झा ज्योतिष विभाग के नए अध्यक्ष बनाये गए हैं।

इसी क्रम में डॉ वरुण कुमार झा के संचालन में सम्पन्न कर्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ सुरेश्वर झा, डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ दयानाथ झा व डॉ पुरेन्द्र बारीक ने डॉ झा को कर्मठ ,ईमानदार,सच्चरित्र व्यक्तित्व का धनी बताया। सभी वक्ताओं ने उनके कर्तव्यनिष्ठ व निर्भीक कार्यशैली की सराहना करते हुए लम्बे जीवनकाल की कामना की।

उधर, विदा हो रहे डॉ झा ने कहा कि निर्विघ्न सेवाकाल पूरा करने पर वे आज काफी खुश हैं। पदाधिकारियों, छात्रों व कर्मियों ने जो स्नेह व आत्मीयता उन्हें दी है , वे अविस्मरणीय हैं। साथ ही डॉ झा ने कहा कि जब भी विश्वविद्यालय को उनकी जरूरत महसूस होगी वे हमेशा सेवा को तैयार रहेंगे।

समारोह में पूर्व ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ हरेंद्र किशोर झा समेत छात्र व अन्य कर्मी मौजूद थे।