दरभंगा।नटराज डांस एकेडमी की ओर से नृत्य के माध्यम से नर्तक सम्राट पंडित बिरजू जी महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।यह कार्यक्रम ऑनलाइन के माध्यम से फेसबुक पर लाइव आकर उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गए फिल्मों के प्रसिद्ध गानों पर वरिष्ठ नर्तक श्री मोहित खंडेलवाल जी अपने प्रस्तुति से श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में श्री मोहित खंडेलवाल जी ने मोहे रंग दे लाल, जगावे सारी रैना , कान्हा मैं तोसे हारी एवं भरी-भरी मटकी गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। 2006 में मोहित जी ने संकट मोचन मंदिर वाराणसी में उनकी प्रस्तुति देखकर बहुत प्रोत्साहित हुए थे तभी से उन्होंने क्लासिकल सीखना और प्रस्तुति देना शुरू किया था। उनकी जीवनी के बारे में काफी बातें बताईl उन्होंने कहा इस आयु तक उन्होंने अपने कला को नहीं छोड़ा और वह विश्व में नृत्य की एक पहचान थेl हर नर्तक को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। आशा करते हैं ,उनका आशीर्वाद हम सब नर्तक और कलाकारों पर बने रहे। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मैथिली एकेडमी के पूर्व अध्यक्ष श्री कमलाकांत जी , श्री ललित जी मिथिला विश्वविद्यालय की एच ओ डी, पुष्पम नारायण जी पूर्व एचओडी श्रीमती लावण्या कृति जी ,शिशु विभाग के डॉक्टर ओम प्रकाश जी, चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय की इंग्लिश प्रोफेसर डॉक्टर इंदिरा झा जी एवं संस्कृत के प्रोफेसर डॉ आर एन चौरसिया जी, इसके साथ हिंदू विश्वविद्यालय भरतनाट्यम विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रेमचंद्र होम्बल जी एवं मिथिला के कलाकारों ने मोहित जी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की ।