#MNN@24X7 दरभंगा, 16 नवम्बर, जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ (05 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर) के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति के साथ बैठक की गई।
उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश द्वारा मद्य निषेध विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 23 नवम्बर को जिला मुख्यालय, दरभंगा में आयोजित होने वाले नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ (05 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 07ः00 बजे से 05 किलोमीटर के प्रतिभागी के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है, जिसके लिए रूट चार्ट नेहरू स्टेडियम से लोहिया चौक-दारूभट्टी-कॉमर्शियल चौक-लहेरियासराय टॉवर-टॉवर चट्टी चौक-परिसदन आयुक्त आवास-हाउसिंग बोर्ड मोड़ होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा कि वहीं पूर्वाह्न 07ः30 बजे से 10 किलोमीटर के प्रतिभागी के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है, जिसके लिए रूट चार्ट – नहेरू स्टेडियम से लोहिया चौक-दारूभट्टी-नाका नम्बर – 06, कर्पूरी चौक-बेंता चौक-लहेरियासराय टावर-दरभंगा क्लब होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम निर्धारित की गयी है।
बैठक में 05 किलोमीटर दौड़ हेतु 16 वर्ष तक की आयुवर्ग/वर्ग दशम् तक अध्ययनरत् बालक/बालिका की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा मैराथन दौड़ के सफल संचालन हेतु शारीरिक शिक्षकों/शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में बताया गया कि 17 नवम्बर से 22 नवम्बर तक मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का निबंधन जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा के कार्यालय में किया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों से प्राप्त प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची सीधे जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा को उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्हें निबंधन की आवश्यकता नहीं होगी।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि मैराथन दौड़ में रूट चार्ट के अनुसार एक मेडिकल टीम एम्बुलेंस सहित तथा प्रत्येक चौक पर प्राथमिक उपचार के साथ चिकित्सक को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम स्थान वाले प्रतिभागी को 05 हजार रूपये, द्वितीय स्थान वाले प्रतिभागी को 03 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को 02 हजार रूपये तथा प्रामण पत्र एवं इसके बाद 10वें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के दौरान प्रारंभिक स्थल/रूट चार्ट एवं समापन स्थल के अनुसार साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में बताया गया कि मैराथन दौड़ में आवश्यकतानुसार महिला/पुरूष बल की प्रतिनियुक्त की जाएगी।