कमतौल। स्थानीय पुलिस ने बीती रात गस्ती के दौरान कमतौल स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे पथ किनारे शराब के नशे में बेसुध पड़े एक युवक को उठा कर चिकित्सीय उपचार कराया। ब्रेथ इन्हेलाइजर जांच में युवक के शरीर में अल्कोहल की मात्रा 151.8 एम जी/100 एम एल पाई गई। होश आने पर युवक ने अपने आप को दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार स्थित शिवाजी नगर निवासी अशोक सिंह का पुत्र पप्पू सिंह बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
15 Jun 2022