दरभंगा। आज दरभंगा राज परिसर सर्वे कार्यालय के प्रांगण में दरभंगा नागरिक मंच की और से नागरिक अधिकार सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध मजदूर नेता अविनाश ठाकुर मंटू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सम्मेलन को दरभंगा किसान काउंसिल के सचिव श्याम भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल एवं शोध संस्थान का राज परिसर में अपना मकान तक नहीं है। और नहीं जमीन आवंटित है। जिस बिल्डिंग में अस्पताल संचालित है उसका होल्डिंग नंबर भी नहीं है।
पुराने एलआईसी की बिल्डिंग को अतिक्रमण कर अस्पताल अवैध रूप से चल रहा है। श्री भारती ने कहा कि दरभंगा महाराज द्वारा 12 एकड़ भूमि पब्लिक चैरिटेबल के नाम दर्ज है। नागरिक अधिकार मंच के नेता एवं खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत ने कहा की राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा में 120 नामांकन क्षमता के चिकित्सा विद्यालय एवं 150सैयया का आयुर्वेदिक अस्पताल भवनों के निर्माण के लिए लगभग दो अरब आवंटित है। इस राशि से मोहनपुर आयुर्वेदिक कॉलेज निर्माण करना है।आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य ठेकेदार एवं भू माफिया तथा सत्ताधारी नेता के मिलीभगत से दरभंगा राज् परिसर की जमीन हड़पने के लिए दरभंगा महाराजा द्वारा सैकड़ो वर्ष पूर्व एक सौ से अधिक परिवारों को बसाया गया था। उसको उजाड़ने की गंभीर साजिश किया जा रही है। एवं बिना परमिशन के नापी करवाया जा रहा है। सत्ताधारी विधायक और सांसदों के इशारे पर भू माफिया के अगुवाई में आयुर्वेदिक कॉलेज के निर्माण के हंगामा खड़ा कर दरभंगा राज्य परिसर के धरोहर, राज अस्पताल एवं गौरवशाली धरोहर को मटिया मेट करना चाहता है।
उन्होंने स्वयं दरभंगा डीएम से मामलों की जांच कर राज् परिसर के धरोहर को बचाने, राज अस्पताल को बचाने, गौरवशाली इमारत को बचाने, अनाधिकृत रूप से अतिक्रमणआयुर्वेदिक अस्पताल को खाली कराने, भू माफिया, ठेकेदार और प्राचार्य पर कार्रवाई करने की मांग की है।
नागरिक अधिकार मंच के नेता एवं जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव गोपाल ठाकुर ने कहा कि राज परिसर मे बसाया गया सभी परिवारों के पास अपना मकान मालगुजारी रसीद बिजली पानी आपूर्ति सुविधा मुहैया है।
आयुर्वेदिक अस्पताल इस कैंपस में अनाधिकृत एवं अतिक्रमण कारी है। उसके पास किसी प्रकार का पेपर नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसला के मुताबिक शिविल कोर्ट मे टाइटल सूट संख्या 163/2017 सब जज के यहां लंबित है। इस स्थिति में राज्य परिसर के भूखंड पर निर्माण करना अवैध साबित होगा।
प्रसिद्धि मजदूर नेता आरके दत्ता ने कहा कि इसी तरह अपराधी व भू माफिया गिरोह ने जीएम रोड ट्रिपल हत्याकांड का अंजाम दिया था। प्रशासन समय रहते आयुर्वेदिक कॉलेज के राशि हड़पने वाले प्राचार्य ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करें।
सम्मेलन को मजदूर नेता दिनेश झा, उपेंदर राय, रोशन कुमार झा विनोद कुमार झा, रवि कांत ठाकुर, केवल ठाकुर,विनीत झा, राजाबाबू झा,रंजीत झा
लक्ष्मण साफी, अरुण राय, रामबाबू साफी, विजय मंडल, विनोद राम, अरुण राम, अशोक सिन्हा, सोमा चौधरी, विनोद झा, संजय भगत आदि ने संबोधित किया।
सम्मेलन में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया कि अवैध आयुर्वेदिक अस्पताल को राज्य परिसर से खाली कराने, आयुर्वेदिक प्राचार्य को बर्खास्त करने, ठेकेदार द्वारा दरभंगा मोहनपुर आयुर्वेद कॉलेज के अवस्थित भूमि पर निर्माण करने अभी मांगों को लेकर 14 जुलाई को जिला समाहर्ता के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का का प्रस्ताव पास किया गया। सम्मेलन के अंत मे महाराज रामेश्वर सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मेलन में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया तथा उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।