दरभंगा की नाट्य संस्था कलर व्हील, दरभंगा ने आज दिनांक 31/07/2022 को हिन्दी साहित्य के महान लेखक मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मैथिली साहित्य परिषद, दिग्घी पश्चिम के परिसर में मनाई। आज की यह जयंती कलर व्हील, दरभंगा के संस्थापक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक श्याम कुमार सहनी के देख-रेख में संपन्न हुई। साथ ही यहां के सक्रिय रंगकर्मियों ने मिलकर मुंशी प्रेमचंद की 142वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजली अर्पित की।
ज्ञात हो कि मुंशी प्रेमचंद उपन्यास सम्राट के नाम से विभूषित अकेले ऐसे लेखक हैं, जिन्हें आज की युवा भी पढ़ना पसंद करती है। बताते चलें कि भारतीय साहित्य के हिंदी और उर्दू के सबसे बड़े कथा लेखक प्रेमचंद की कलम ने कभी काल्पनिक दुनिया की उड़ान नहीं भरी। जो भी लिखी जमीनी सच्चाई और आम आदमी के चरित्र को उजागर किया। यही वजह है कि उनकी हर कथा, हर कहानी का एक-एक पात्र आज भी जीवंत लगता है।
आज उनकी जयंती समारोह में भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ से उत्तीर्ण विक्की राजवीर शामिल हुए। उनके साथ ही इस मौके पर नारायण जी चौधरी, प्रकाश बंधू, विक्रम ठाकुर, निकिता कुमारी, नितिश कुमार, उत्सव वत्स, उज्जवल वत्स, प्रवीण कुमार, ऋषभ कुमार, रौशन कुमार, राजेश शर्मा, विशाल कुमार, सौरभ कुमार मौजूद थे।
31 Jul 2022