दरभंगा, 08 मार्च 2022 :- आज दिनांक 8 मार्च 2022 को पाली स्थित बाल कल्याण पब्लिक स्कूल के सभागार में नाबार्ड और कमला फारमर्स प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड, घनश्यामपुर के संयुक्त तत्वाधान में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कम्पनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के सदस्यों और कम्पनी के ढाई सौ सदस्यों और शेयरहोल्डरों ने भाग लिए।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में मृणाल रंजन उप महाप्रबंधक नाबार्ड, आकांक्षा डीडीएम नाबार्ड, मानस कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पूर्णेंदू नाथ झा परियोजना निदेशक आत्मा, डॉ कुशेश्वर प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी व मुद्रिका देवी उपस्थित थीं।
कम्पनी के डायरेक्टर नूतन देवी और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी शोभाकांत यादव ने कम्पनी के उद्देश्य और इसकी स्थापना वर्ष 2016 से फरवरी 2022 तक के बिजनेस प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि नाबार्ड द्वारा पोषित यह कम्पनी पूर्णतः महिला द्वारा संचालित है, जिसमें 3638 शेयरहोल्डर और 3901 सदस्य हैं, जो लघु, सीमांत और बटाईदार महिला किसानों के हित के लिए कार्य करती है।
बीज और अनाज व्यवसाय के अलावा यह कम्पनी परम्परागत बकरी पालन से जुड़े महिला किसानों को, जो अभी तक असंगठित रहा है, को व्यवसायिक स्तर पर संगठित करने का प्रयास कर रही है।
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाबार्ड ने नारी शक्ति का सम्मान करते हुए पूरे देश के महिला संचालित किसान उत्पादक कंपनी के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें दरभंगा जिले के कमला किसान उत्पादक कंपनी का भी चयन हुआ है और कंपनी को नकद इनाम भी दिया गया।
इस अवसर पर किरतपुर और घनश्यामपुर प्रखंड के पांच महिला किसानों को सम्मानित किया गया, जो बकरी पालान और कृषि कार्य से अपनी आय वृद्धि कर परिवार के जीवन स्तर सुधार कर समाज में उदाहरण बन गयी है।
लालो देवी 2016 में दो बकरी से बकरी पालन शुरू की थी। लेकिन, आज उसके पास 27 बकरी-बकरा है,अब उसके बच्चे पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं, उसने तीन कठ्ठा जमींन खरीदी है ताकि 50 बकरी के फार्म शुरू कर सकें।
कुंती देवी पशु सखी के रूप में छिलकोरा, कल्याणा, चनपकरिया और बसोली गांवों के 500 से अधिक महिला किसानों के बकरियों का सस्ता इलाज कर लोगों को लाभान्वित कर रही हैं और इन्हें लोग अब बकरी वाली दीदी के नाम से जानते हैं।
इसी तरह शारदा देवी कंपनी के शेयर धारक हैं और बोर्ड के सदस्य हैं, जो बकरी पालन के आय से बीस हजार कर्ज चुकायी, परिवार के लिए एक सुन्दर घर बनायी और भविष्य में सौ बकरी का फार्म खोलना चाहती है। प्रवीण और गंगा देवी ने बकरी पालन, सब्जी की खेती से लगभग सत्तर से पचहत्तर हजार रुपये सालाना आय कमाकर समाज में एक उदाहरण बन गयी है |
सभी पदाधिकारियों ने महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी, उनके कार्यों की सराहना की तथा उन्हें और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। डीडीएम, नाबार्ड ने कमला एफपीओ में हाईपर प्रोजेक्ट इंटरनेशनल के सहयोग की भी सराहना की।
कार्यक्रम का समापन श्रीमती आकांक्षा, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
08 Mar 2022