दरभंगा। पत्नी ने पति पर नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है। पत्नी ने महिला थाना को दिए गए आवेदन में बताया है कि उनकी शादी 18 वर्ष पूर्व विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर सोनार टोली के रहने वाले स्व. जगदीश ठाकुर के पुत्र प्रदीप ठाकुर से हुई थी। प्रदीप ठाकुर पर आरोप लगाई है कि नाबालिग बच्ची के पिता बराबर पुत्री को बुरी नजर से देखते हैं। 9 जून की देर शाम जब वह किचन में खाना बना रही थी उसी दौरान उनके पति अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
नाबालिग पुत्री के शोर-शराबा सुनकर पत्नी किचन से रूम में आई, तो पति के गिरफ्त से पुत्री को छुड़ाई। फिर मारपीट की घटना हुई। उसके बाद से मैं अपनी दोनों पुत्री के साथ किराए के मकान में चली गई। महिला ने बताया कि नाबालिग पुत्री के दुष्कर्म का प्रयास का मामला को लेकर महिला थाने में आवेदन घटना के दूसरे दिन दी, लेकिन जांच के नाम पर मामला दर्ज नहीं किया जा रहा था।
थक हार कर महिला दरभंगा के एसएसपी से मामले को लेकर गुहार लगाई, तो एसएसपी के निर्देश पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया। महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
15 Jun 2022
