08 अगस्त से 14 अगस्त तक होगा मेगा कैम्प का आयोजन।
दरभंगा, 06 अगस्त 2022 :- श्रम अधीक्षक एवं सिविल सर्जन, दरभंगा द्वारा संयुक्त रूप से आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि सचिव, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बिहार पटना द्वारा निर्गत पत्र में दिये गये निर्देश के आलोक में दरभंगा जिला में 08 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रर्मिकों का विशेष अभियान चलाकर आयुष्माण कार्ड निर्गत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के सभी प्रखण्डों के चयनित पंचातयों में मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैम्प में आयुष्मान कार्ड के अलावा ई-श्रम कार्ड तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का भी कार्ड बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दरभंगा सदर प्रखण्ड के सोनकी एवं धोई पंचायत में मैगा कैम्प का आयोजन किया गया है।
वहीं हनुमानगर प्रखण्ड के रामपुरडीह एवं गोढ़ियारी पंचायत में, जाले प्रखण्ड के जोगियारा एवं गड़री पंचायत में, केवटी प्रखण्ड के कोठिया एवं लालगंज पंचायत में, हायाघाट प्रखण्ड के पौराम एवं श्रीरामपुर पंचायत में, बहेड़ी प्रखण्ड के बहेड़ी पूर्वी एवं दोहत नारायण पंचायत में, तारडीह प्रखण्ड के ककोढ़ा, सेरपुर नारायणपुर एवं नदियामी पंचायत में, मनीगाछी प्रखण्ड के राघोपुर पूर्वी पंचायत में, बहादुरपुर प्रखण्ड के तारालाही एवं वाजितपुर पंचायत में, घनश्यामपुर प्रखण्ड के घनश्यामपुर एवं पाली पंचायत में, किरतपुर प्रखण्ड के रसियारी एवं जमालपुर पंचायत में, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के मनकौली एवं कटासा पंचायत में, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के मनसानखोण एवं औराही पंचायत में, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के कुशेश्वरस्थान उत्तरी एवं कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत में, बेनीपुर प्रखण्ड के बाथो रढ़ियाम एवं हावीभौआर पंचायत में, अलीनगर प्रखण्ड के अधलोआम, गरौल एवं हरसिंहपुर पंचायत में, बिरौल प्रखण्ड के नेउरी एवं सरसराम पंचायत में तथा गौड़ाबौराम प्रखण्ड के अधारपुर एवं करसौर बेलवाड़ा पंचायत में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त मैगा कैम्प के दैनिक अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जो प्रत्येक पंचायत के भी.एल.ई एवं श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी से प्रतिदिन सम्पर्क कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन संकलित करेंगे।