दरभंगा, 06 अगस्त 2022 :- सचिव, बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में दरभंगा जिले में निबंधित सभी निर्माण श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर संयुक्त श्रम भवन सभागार, आई.टी.आई रामनगर, लहेरियासराय में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा बैठक आयोजित की गयी।

उक्त बैठक में कार्य योजना बनाई गई, जिसमें सभी प्रखंडों के वैसे दो पंचायतो का चयन किया गया, कहाँ निर्माण श्रमिकों का निबंधन उक्त प्रखण्ड में सर्वाधिक है।

श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि ऐसे कुल 37 पंचायतों का चयन किया गया है, जहाँ  विशेष अभियान के तहत 08 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक लगातार मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा तथा वहाँ दो सी.एस.सी के वी.एल.ई  संबंधित पंचायत में प्रतिदिन उक्त अवधि में उपस्थित रहेंगे और उक्त पंचायत के सभी निबंधित निर्माण कामगारों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रतिदिन अपने सभी पंचायतों का भ्रमण कर इस कैंप के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करेंगे तथा प्रतिदिन अपराह्न 05 बजे तक दैनिक प्रतिवेदन संयुक्त श्रम भवन में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से श्रम अधीक्षक को उपलब्ध कराएंगे।

इस विशेष अभियान में दरभंगा सदर प्रखण्ड के सोनकी एवं धोई पंचायत, हनुमानगर प्रखण्ड के रामपुरडीह एवं गोढ़ियारी पंचायत, जाले प्रखण्ड के जोगियारा एवं गड़री पंचायत, केवटी प्रखण्ड के कोठिया एवं लालगंज पंचायत, हायाघाट प्रखण्ड के पौराम एवं श्रीरामपुर पंचायत, बहेड़ी प्रखण्ड के बहेड़ी पूर्वी एवं दोहत नारायण पंचायत, तारडीह प्रखण्ड के ककोढ़ा, सेरपुर नारायणपुर एवं नदियामी पंचायत, मनीगाछी प्रखण्ड के राघोपुर पूर्वी पंचायत, बहादुरपुर प्रखण्ड के तारालाही एवं वाजितपुर पंचायत, घनश्यामपुर प्रखण्ड के घनश्यामपुर एवं पाली पंचायत, किरतपुर प्रखण्ड के रसियारी एवं जमालपुर पंचायत, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के मनकौली एवं कटासा पंचायत, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के मनसानखोण एवं औराही पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के कुशेश्वरस्थान उत्तरी एवं कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत, बेनीपुर प्रखण्ड के बाथो रढ़ियाम एवं हावीभौआर पंचायत, अलीनगर प्रखण्ड के अधलोआम, गरौल एवं हरसिंहपुर पंचायत, बिरौल प्रखण्ड के नेउरी एवं सरसराम पंचायत तथा गौड़ाबौराम प्रखण्ड के अधारपुर एवं करसौर बेलवाड़ा पंचायतों में विशेष  कैंप का आयोजन 08 अगस्त से 14 अगस्त तक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कैम्प में सभी निर्माण कामगार अपने लेबर कार्ड के साथ जाकर अपना आयुषमान कार्ड बनवा सकते है तथा प्रति वर्ष पांच लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया की वर्तमान में दरभंगा जिले के २१ सरकारी अस्पतालों एवं 26 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान भारत के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है, इसीलिए वैसे सभी निर्माण श्रमिक जिनका श्रम विभाग से लेबर कार्ड बना हुआ है वो इन कैंप में जाकर या अपने घर के नजदीकी सी.एस.सी केन्द्र (वसुधा केन्द्र) पर जाकर या संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई रामनगर, लहेरियासराय में अपने लेबर कार्ड और आधार कार्ड के साथ जाकर अपना निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया आयुष्मान कार्ड के अतिरिक्त इन मेगा कैंप में 16-60 वर्ष की आयु के सभी असंगठित कामगार जिन्होंने अभी तक अपना  ई श्रम कार्ड नही बनाया है , वे अपना निःशुल्क ई श्रम कार्ड इस मेगा कैम्प में बना सकते है तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित हो सकते हैं । ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के कामगारों को राष्ट्रीय पहचान है तथा इससे सभी असंगठित कामगार जरूर बनवा लें।

श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि इस मेगा कैंप में 18 से 40 वर्ष आयु के सभी असंगठित कामगार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अपना पेंशन कार्ड बनवा सकते है। इस पेंशन योजना के तहत उन्हें ६० वर्ष की आयु के पश्चात ३००० रुपया प्रतिमाह पेंशन दिया जायेगा।  इसके लिए उन्हें अपना आधार, बैंक अकाउंट और पहले प्रीमियम की राशि नगद लेकर जाना होगा । 18-40 वर्ष की आयु के सभी निबंधित निर्माण श्रमिक जिनका श्रम विभाग से लेबर कार्ड बना हुआ है वो अपने लेबर कार्ड को साथ लेकर जाएंगे उनके ५ वर्षों के प्रीमियम का भुगतान बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जायेगा ।

इस साप्ताहिक मेगा कैंप के अनुश्रवण हेतु संयुक्त श्रम भवन में एक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जो सभी पंचायतों से प्रतिदिन पांच पेज अपराह्न में दैनिक प्रतिवेदन लेंगे।

उक्त बैठक में अमित कुमार कश्यप श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बहादुरपुर, दिलीप कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हायाघाट, मनीष कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जाले, किशोर कुमार झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बेनीपुर, लक्ष्मण कुमार झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिंहवाड़ा, विष्णुधर शर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, केवटी, सी.एस.सी. के जिला प्रबंधक राकेश खान एवं सुधांशु कुमार, सी.एस.सी के जिला समन्वयक मनीष कुमार, आयुष्मान भारत के डी.पी.सी बीरेंद्र राम के साथ-साथ आईटी मैनेजर गुलाम साबिर, विभिन्न यूनियन संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।