#MNN@24X7 दरभंगा, 15 नवम्बर, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा हेतु कुशेश्वरस्था के प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी से बराबर दूरभाष के माध्यम से बात करने की कोशिश की गई, परन्तु उनके द्वारा दूरभाष पर बात नहीं की गयी।
  
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा नहीं हो पाने के कारण 78- कुशेश्वरस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 72 मतदान केन्द्रों में 18 से 19 आयु वर्ग में प्रपत्र -6 एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।
   
इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा 13 नवम्बर को जिला स्तर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की ऑनलाइन समीक्षा बैठक से भी अनुपस्थित रहने, सरकारी मोबाईल स्विच ऑफ रखने तथा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कुशेश्वरस्थान से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है।