#MNN@24X7 दरभंगा, 16 नवम्बर, नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (83-दरभंगा नगर) कुमार गौरव द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दरभंगा सदर द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि तीन बी.एल.ओ. यथा – भाग संख्या – 10 के मो. नौशाद, भाग संख्या – 218 के कामिनी कुमारी एवं भाग संख्या – 234 के मो. मंसूर आलम द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं लिया जा रहा है तथा 14 नवम्बर को आयोजित बैठक में भी इन तीनों बी.एल.ओ. द्वारा भाग नहीं लिया गया था।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उक्त बी.एल.ओ. द्वारा अभिरुचि नहीं लिया जा रहा है, जो निर्वाचन नियमावली के विरुद्ध है।
उक्त के आलोक में नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ( 83-द..न.क्षेत्र) द्वारा उपरोक्त तीनों बी.एल.ओ द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के कारण इन सभी से स्पष्टीकरण की माँग करते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है।
16 Nov 2023