#MNN@24X7 दरभंगा, 08 अप्रैल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत 83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ई.वी.एम. की कमीशनिंग, कमीशन्ड ई.वी.एम. के भंडारण हेतु बज्रगृह निर्माण, ई.वी.एम., वी.वी. पैट एवं अन्य मतदान सामग्रियों के साथ मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों के डिस्पैच हेतु कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन, परीक्षा भवन के सामने अवस्थित मैदान एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित नागेन्द्र झा स्टेडियम के सम्पूर्ण परिसर को 10 अप्रैल से 15 मई 2024 तक अधिग्रहण किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपयुक्त दोनों विश्वविद्यालय के कुल सचिव को अधिग्रहित भवन एवं परिसर को उपरोक्त कार्य हेतु संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु कहा गया।