दरभंगा। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 2022 का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 25.02.2022 को 11:00 बजे पूर्वाह्न ए. एस. जी. नेत्र चिकित्सालय दरभंगा द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। माननीया प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा एवं सम्मानित कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद विशिष्ट अतिथि रहेंगे। अनुभवी नेत्र चिकित्सक डॉ. शाहिद मंजूर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ अभिनव कुमार (रेटीना स्पेशलिस्ट) एवं डॉ. शैरिन जहां शिविर में उपस्थित रहेंगे। उक्त अवसर पर आप सभी सम्मानित संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग, सभी पदाधिकारी एवं सभी शिक्षकेतर कर्मचारी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में सादर आमंत्रित है। यह नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
25 Feb 2022