पटना: राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक चर्चा में आ गए. जेडीयू के नेता परोक्ष रूप से नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए आगे बढ़ा रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के बेहतर उम्मीदवार हैं और देश में उन जैसा कोई लीडर नहीं है. नीतीश कुमार का नाम आने पर बिहार की मुख्य विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस ने भी समर्थन का ऐलान अभी से ही कर दिया है. इस बीच जदयू के सीनियर नेताओं ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं.
नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए आगे आने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं. बिहार में नीतीश कुमार जनता की सेवा करेंगे. वहीं मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार का राष्ट्रपति बनने की कोई अच्छा नहीं है. ये सब बातें ऐसे चलती रहती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री के लिए आया था. ये सब चलता रहता है.
दरअसल राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नीतीश कुमार के नाम पर बिहार एकजुट है. विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस ने भी उनके नाम का समर्थन किया है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद के योग्य बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार का कोई भी राष्ट्रपति बने तो यह आरजेडी के लिए खुशी की बात है. मनोज झा ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के बाद अभी तक बिहार से कोई दूसरा राष्ट्रपति नहीं बना पाया है. हमलोग पहले से ही कहते रहें हैं कि बिहार का कोई राष्ट्रपति बने. वहीं कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि इसको कौन नकार सकता है. नीतीश कुमार में क्षमता की कोई कमी नहीं है. बिहार का कोई भी राष्ट्रपति बने तो बिहार कांग्रेस को काफी खुशी होगी.
इससे पहले बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले श्रवण कुमार ने सबसे पहले चर्चा की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने के सारे गुण मौजूद है. उन्होंने केन्द्र में मंत्री रहकर बेहतर काम किया है. मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने बिहार का कायापलट किया है. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी कहा कि पूरे देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे कोई नेता नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने जैसी कोई बात अभी नहीं है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार में योग्यता तो बहुत चीज के लिए है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसा लीडर तो देश में कोई है ही नहीं.