छात्र ही करेंगे विद्यालय सह छात्रावास का संचालन।।
#MNN@24X7 दरभंगा, उक्त बातें स्थानीय राजकीय नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश किरण ने कही।
आगे उन्होंने बताया कि इस प्रयोग से दृष्टि दिव्यांग छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।।
इस अवसर पर वर्ग 10 के रूपेश कुमार गौतम को प्रधानाध्यापक, राजन कुमार वर्ग 10 को सहायक प्रधानाध्यापक बनाया गया है। इसके अतरिक्त गजेंद्र कुमार वर्ग 10 को संगीत शिक्षक, नवीन कुमार वर्ग 8 को गणित, रौनक कुमार वर्ग 5 को ब्रेल शिक्षक, हिमांशु कुमार वर्ग 9 को सामाजिक विज्ञान, किशन कुमार वर्ग 9 को संस्कृत और अंग्रेजी, सलमान खान वर्ग 6 को छात्रावास अधीक्षक एवं दीपांशु Kumar varg ९ और Piyush Kumar वर्ग आठ को सुरक्षा प्रहरी का दायित्व सोपा गया है।।
सभी छात्र दक्षता पूर्वक अपने-अपने दायित्व ऑन का निर्वाह करने के लिए आतुर, जिज्ञासु और अत्यधिक उत्साहित हैं।।